Himalaya Gokshuru Tablet Benefits in Hindi

himalaya gokshuru tablet benefits in hindi 

Introduction

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हिमालय गोखरू टेबलेट (himalaya gokshuru tablet benefits in hindi) के बारे में इस आर्टिकल में हम समझेंगे कि हिमालय गोखरू टेबलेट के क्या लाभ हैं इसके क्या दुष्परिणाम है हिमालय गोखरू टेबलेट को कैसे उपयोग में लेना चाहिए और लेते समय किन बातों का आपको सावधानी रखनी है इन सभी के बारे में एक पूरी नॉलेज इस आर्टिकल में आपको मिलेगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें himalaya gokshuru tablet benefits in hindi

 

गोखरू का परिचय 

दोस्तों गोखरू सबसे प्राचीनतम आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो कई सालों से मानव के स्वास्थ्य में अपना एक अहम रोल निभा रही है गोखरू मनुष्य में वात पित्त कफ सभी दोषों को दूर करते हैं गोखरू खासतौर पर मरुस्थलीय स्थान पर तथा शुष्क स्थान पर सबसे ज्यादा पाया जाता है गोखरू का तना, जड़, फल सभी मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है गोखरू मनुष्य के मूत्र से संबंधित रोगों को दूर करता है तथा मनुष्य के मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखता है तथा व्यक्ति के यौन रोगों को दूर करता है और योन की इच्छा को तेज करता है

 

गोखरू के अन्य नाम

गोक्षुरक, छोटा गोखरू, बेटागोखरू

Company – Himalaya Drug Company

Composition – Gokhuru

Price – 165/- ( 60 tablet) 

 

गोखरू टेबलेट के फायदे – Himalaya Goshuru Tablet Benefits In Hindi

  • गोखरू टेबलेट का उपयोग मूत्र संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है
  • गोखरू टेबलेट का उपयोग मनुष्य के मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए तथा टेस्टस्ट्रॉन हार्मोन को बढ़ाने के लिए किया जाता है
  • गोखरू टेबलेट का उपयोग जो व्यक्ति जिम जाते हैं तो अपनी बॉडी बिल्डिंग के रूप में इसका उपयोग करते हैं
  • गोखरू टेबलेट का उपयोग कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए किया जाता है तथा मनुष्य के यौन संबंधित रोगों को दूर करने के लिए गोखरू टेबलेट का उपयोग किया जाता है
  • गोखरू टेबलेट व्यक्ति में शीघ्रपतन तथा स्वप्नदोष जैसी बीमारियों को दूर करता है
  • गोखरू टेबलेट का उपयोग पुरुष ग्रंथि के विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है
  • गोखरू टेबलेट जो महिलाएं पीसीओडी पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज से ग्रसित हैं वहां पर गोखरू टेबलेट का उपयोग किया जाता है
  • गोखरू टेबलेट का उपयोग एंटी एजिंग एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है
  • गोखरू टेबलेट का उपयोग जो व्यक्ति जिनको दिल के संबंधित बीमारियां हैं वहां पर इसका उपयोग किया जाता है

 

गोखरू टेबलेट के नुकसान – Side Effect of Himalaya Gokshuru Tablet

दोस्तों गोखरू टेबलेट(himalaya gokshuru tablet benefits in hindi) एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके उपयोग के साथ-साथ कुछ दुष्परिणाम भी होते हैं अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक ज्यादा मात्रा में गोखरू टेबलेट का उपयोग करता है तो उनको पेट के संबंधित समस्याएं देखने को मिल सकती है तथा त्वचा के ऊपर चकत्ते पड़ सकते हैं और उन व्यक्ति को पीलिया के भी प्रॉब्लम हो सकती है तो गोखरू टेबलेट अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए

 

गोखरू टेबलेट उपयोग करते समय रखी जाने वाली सावधानियां – Precaution of Himalaya Gokshuru Tablet

  • गोखरू टेबलेट का लंबे समय तक उपयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो पुरुष ग्रंथि को नुकसान पहुंच सकता है 
  • जो महिलाएं गर्भवती हैं तथा वह महिलाएं जो अपने बच्चों को दूध पिलाती हो उन महिलाओं को गोखरू टेबलेट का उपयोग अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए 
  • जो व्यक्ति जिनको मधुमेह, उच्च रक्तचाप की समस्याएं हैं उनको गोखरू टेबलेट का उपयोग अपनी डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही करना चाहिए 
  • गोखरू टेबलेट का उपयोग ज्यादा मात्रा में करने से निंद्रा तथा पाचन शक्ति पर दुष्परिणाम पड़ सकता है 
  • गोखरू टेबलेट को ज्यादा मात्रा में उपयोग करने पर महिलाओं में मासिक चक्र और अनियमित होने की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है तो अपने नजदीकी डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही गोखरू टेबलेट का उपयोग करना चाहिए

 

गोखरू टेबलेट की खुराक- Dosage of Himalaya Gokshuru Tablet

दोस्तों गोखरू टेबलेट का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए गोखरू टेबलेट की खुराक व्यक्ति के वजन आयु तथा बीमारी की स्थिति के आधार पर डॉक्टर तय करता है गोखरू टेबलेट का उपयोग अपने खुद से नहीं करना चाहिए जिन व्यक्ति को यौन संबंधित कोई बीमारियां हैं तथा मूत्र के संबंधित कोई बीमारी है तो सुबह शाम 1-1 टेबलेट खाना खाने के बाद ले सकते हैं (himalaya gokshuru tablet benefits in hindi)

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Question

1. क्या गोखरू टेबलेट मनुष्य के यौन संबंधित बीमारियों को दूर करता है 

Ans हां दोस्तों गोखरू टेबलेट मनुष्य के यौन संबंधित बीमारियां जैसे कि शीघ्रपतन, धातु रोग, स्वप्नदोष आदि बीमारियों को दूर करता है

2. क्या गोखरू टेबलेट व्यक्ति में किडनी स्टोन को दूर करता है

Ans हां दोस्तों गोखरू टेबलेट मुत्र संबंधित तथा किडनी के संबंधित जितने भी प्रकार की बीमारियां हैं उसमे बहुत ही ज्यादा उपयोगी है तो जिन व्यक्ति को किडनी के संबंधित स्टोन हो उनको गोखरू टेबलेट का उपयोग करना चाहिए

3. क्या गोखरू टेबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए Safe है

Ans नहीं दोस्तों गोखरू टेबलेट गर्भवती महिलाओं को खुद से उपयोग नहीं करना चाहिए जो महिलाएं गर्भवती हैं उनको अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही गोखरू टेबलेट का उपयोग करना चाहिए

4. क्या गोखरू टेबलेट जोड़ों की बीमारी बीमारी में उपयोगी है? 

Ans हां दोस्तों गोखरू टेबलेट सूजन को कम करता है तथा जोड़ों की बीमारी में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है जिन व्यक्ति को गाउट की बीमारी है रूमेटाइड अर्थराइटिस की बीमारी है तथा ओस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी है उनमें गोखरू टेबलेट रामबाण औषधि के रूप में कार्य करते हैं

5. क्या गोखरू टेबलेट शरीर को मजबूत बनाती है ? 

Ans हां दोस्तों गोखरू टेबलेट का सबसे ज्यादा उपयोग बॉडी बिल्डिंग में किया जाता है क्योंकि यह हमारे शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के लेवल को बढ़ाती है जिन व्यक्ति को टचस्टोन हार्मोन की कमी है उनको गोखरू टेबलेट का उपयोग करना चाहिए

 

Leave a Comment