Introduction
MTP Kit uses in hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे MTP Kit uses in hindi के बारे में कि MTP Kit कहां पर उपयोग में ली जाती है MTP Kit के क्या दुष्परिणाम है MTP Kit उपयोग में लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए MTP Kit किस मात्रा में लेना चाहिए मतलब पूरी जानकारी आपको MTP Kit के बारे में इस आर्टिकल में मिलेगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें MTP Kit uses in hindi
MTP Kit का उपयोग महिलाओं में गर्भपात करने के लिए किया जाता है अगर कोई महिला सेक्स करते समय किसी कांट्रेसेप्शन का उपयोग नहीं किया है तो उन महिला में अक्सर अनचाही प्रेगनेंसी हो जाती है तो अनचाही प्रेगनेंसी को खत्म करने के लिए MTP Kit का उपयोग किया जाता है MTP Kit का उपयोग महिला को हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए
MTP Kit क्या है – What is MTP Kit
दोस्तों मैंने आपको पहले ही बताया है कि MTP Kit uses in hindi का उपयोग महिलाओं में गर्भपात करने के लिए किया जाता है अगर किसी महिला में अनचाही प्रेगनेंसी हो जाती है तो प्रेगनेंसी को हटाने के लिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार महिला को MTP Kit दी जाती है जिससे महिला में गर्भपात की प्रक्रिया हो जाती हैं
MTP Kit सिपला फार्मास्यूटिकल कंपनी के द्वारा बनाई जाती है इसमें दो दवाइयों का मिश्रण होता है MTP Kit में कुल 5 गोलियां होती है जिसमें दो दवाइयों का मिश्रण होता है पहली दवाई मिफेप्रिस्टोन (Mifeprestone) तथा दूसरी दवाई मिसोप्रोस्टोल (Misoprostol) होती है
अगर कोई महिला दिन की प्रेगनेंसी 60 दिन से कम है उन महिलाओं में गर्भपात करने के लिए MTP Kit uses in hindi का उपयोग किया जाता है अगर किसी महिला की प्रेगनेंसी 60 दिन से ज्यादा है तो उन महिलाओं में MTP Kit कार्य नहीं करती हैं
Medicine Name – MTP Kit
Manufacture by – Cipla Pharma
Composition –
- Mifepristone – 200 mg
- Misoprostol – 200 mcg
Price – 400 to 500/-
Alternative Brands
Unwanted Kit
Insta Kit
Antipreg Kit
Contrapill Kit
Mtprost Kit
MTP Kit का उपयोग – MTP Kit uses in hindi
दोस्तों MTP Kit एक गर्भपात करने वाली किट होती है जिसका उपयोग अनचाही प्रेगनेंसी का गर्भपात करने के लिए किया जाता है अगर किसी महिला की प्रेगनेंसी 9 हफ्ते से कम यानी 60 दिन से कम है तो उन महिला में गर्भपात करने के लिए MTP Kit का उपयोग किया जाता है
MTP Kit कैसे कार्य करती है – How to MTP Kit Work
दोस्तों MTP Kit एक अबॉर्शन किट है जो कि गर्भपात करने के लिए उपयोग में ली जाती है इस Kit में दो दवाइयों का मिश्रण होता है पहली दवाई मिफेप्रिस्टोन तथा दूसरी दवाई मिसोप्रोस्टोल होती है यह दोनों दवाइयां एक हार्मोनल दवाइयां होती है जो महिला के शरीर में हार्मोन को असंतुलन करती हैं MTP Kit uses in hindi
महिला की प्रेगनेंसी को ठहरने के लिए एक हार्मोन की आवश्यकता होती है जिसे हम प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन कहते हैं इसी प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन की वजह से महिला में प्रेगनेंसी होती है तथा प्रेगनेंसी का संतुलन बना रहता है MTP Kit में पहली दवाई जिसे हम प्रोजेस्ट्रोन कहते हैं यह इस प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन को रोकती है जिससे महिला में गर्भपात हो जाता है
इसी तरह दूसरी दवाई जिसे हम मिसोप्रोस्टोल कहते हैं कि यह महिला के गर्भाशय में संकुचन पैदा करती है अगर किसी गर्भवती महिला के गर्भाशय में संकुचन पैदा होता है तो उस महिला में गर्भपात हो जाता है तो दोस्तों इस तरीके से MTP Kit महिला के शरीर में कार्य करती है MTP Kit uses in hindi
MTP Kit का उपयोग करने की विधि – Procedure For MTP Kit Uses
MTP Kit का उपयोग करने से पहले सबसे पहले महिला को डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए सबसे पहले उस महिला का अल्ट्रासाउंड टेस्ट तथा प्रेगनेंसी को पक्का करने के लिए कई सारे लैब में प्रेगनेंसी टेस्ट किए जाते हैं
सबसे पहले महिला को अपनी प्रेगनेंसी का कंफर्म पता लगाना चाहिए अगर किसी महिला की प्रेगनेंसी कंफर्म हो जाती है तो डॉक्टर के द्वारा उस महिला को MTP Kit दी जाती है MTP Kit में कुल 5 टेबलेट होती है सबसे ऊपर वाली बड़े आकार की टेबलेट मिफेप्रिस्टोन की होती है और नीचे चार टेबलेट जिसका आकार छोटा होता है वह टेबलेट मिसोप्रोस्टोल की होती है MTP Kit uses in hindi
सबसे पहले सुबह के समय खाना खाने के बाद महिला को सबसे पहले पहली वाली बड़ी टेबलेट जो कि मिफेप्रिस्टोन की होती हैं वह पानी के साथ लेना है उसके 24 से लेकर 48 घंटे के बाद बाकी की बची चारों गोलियां महिला को एक साथ पानी के साथ ले लेना है
अगर कोई महिला को टेबलेट निगलने में उल्टी जैसा महसूस होता है तो यह चारों बची हुई गोलियां महिला जीभ के नीचे भी रख सकती हैं जिससे मुह का saliva उस टेबलेट के साथ मिलने पर टेबलेट आसानी से घुलकर हमारे ब्लड में पहुंच जाती हैं और अपना कार्य करना शुरू कर देती है बची हुई चारों टेबलेट लेने के बाद महिला को एक या 2 घंटे के बाद ब्लड आना शुरू हो जाएगा यह ब्लड मासिक धर्म से ज्यादा आना चाहिए
जिन महिला ने MTP Kit का उपयोग किया है उन महिला में मासिक धर्म लगभग 6 दिन से लेकर 10 दिन तक रहेगा इस समय के बीच महिला को बहुत ज्यादा पेट में दर्द हो सकता है तो दर्द को कम करने के लिए पेन किलर टेबलेट जैसे कि आइबुप्रोफेन का उपयोग कर सकती है MTP Kit uses in hindi
अगर किसी महिला को खून का आना लगा रहता है 10 दिन के बाद भी बंद नहीं होता है तो उस महिला को अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए जब महिला में खून का आना बंद हो जाता है तो महिला को वापिस अपनी प्रेगनेंसी का पता करने के लिए अल्ट्रासाउंड टेस्ट तथा कई सारे प्रेगनेंसी टेस्ट होते हैं वह टेस्ट करवाने चाहिए जिससे यह पता लग सके कि महिला में MTP Kit ने अपना कार्य पूरा कर दिया है और सही तरीके से किया है
MTP Kit के दुष्परिणाम – MTP Kit Side Effect
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है कि MTP Kit का उपयोग गर्भपात करने के लिए किया जाता है MTP Kit इतना बड़ा कार्य करने की वजह से इसके साइड इफेक्ट भी कई सारे हैं अगर कोई महिला बिना डॉक्टर की सलाह के अनुसार MTP Kit का उपयोग करती हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित दुष्परिणाम महिला के शरीर में दिखाई देंगे जैसे कि
जी मचलना
उल्टी होना
पेट में जोर से दर्द होना
बहुत ज्यादा खून गिरना
चक्कर आना
यौन संक्रमण
बुखार
भूख की कमी
दिल की धड़कन तेज होना
पसीना आना
MTP Kit का उपयोग करते समय सावधानियां – Precaution of MTP Kit
दोस्तों सबसे पहली सावधानी है MTP Kit को बच्चों से दूर रखना चाहिए
अगर कोई महिला जो अपने बच्चों को दूध पिलाती हो वह महिलाएं अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही MTP Kit का उपयोग करना चाहिए
अगर किसी महिला की प्रेगनेंसी 60 दिन से कम मतलब 9 हफ्ते से कम है उन्हें महिला को MTP Kit uses in hindi का उपयोग गर्भपात करने के लिए करना चाहिए
अगर किसी महिला को खून के संबंधित किसी तरह की बीमारी है तो उन महिला को MTP Kit का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए
अगर कोई महिला जिनको किडनी के संबंधित तथा लीवर के संबंधित किसी तरह का रोग है तो उनको MTP Kit का उपयोग अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए
MTP Kit का उपयोग कभी भी भूखे पेट नहीं करना चाहिए अगर किसी महिला को किसी दवाई से एलर्जी है तो MTP Kit का उपयोग करने से पहले उस महिला में एलर्जी टेस्ट जरूर करना चाहिए
अगर कोई महिला एल्कोहल का सेवन करती हैं तो उन महिला को MTP Kit का उपयोग अल्कोहल के साथ नहीं करना चाहिए
अगर किसी महिला ने MTP Kit का उपयोग किया है और उनकी ब्लीडिंग 10 दिन से ज्यादा आ रही है तो अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए
MTP Kit का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के अनुसार कभी भी नहीं करना चाहिए
अगर कोई महिला जो अपनी प्रेगनेंसी को रखना चाहती है तो उनको कभी भी भूल कर भी MTP Kit uses in hindit का उपयोग नहीं करना चाहिए