Introduction
Neurobion forte tablet uses in hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे neurobion forte tablet uses in hindi के बारे में इस आर्टिकल में हम समझेंगे के न्यूरोबायों टेबलेट को कहां पर उपयोग में लिया जाता है न्यूरोबायों टेबलेट के क्या साइड इफेक्ट है तथा न्यूरोबायों टेबलेट उपयोग में लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इन सभी के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को मिलेगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
दोस्तों neurobion forte tablet uses in hindi एक विटामिन बी कांपलेक्स Category की दवाई है जो कि विटामिन बी की कमी को दूर करने के लिए उपयोग में ली जाती है neurobion forte tablet का निर्माण Merck फार्मास्यूटिकल कंपनी के द्वारा किया जाता है यह सबसे बेहतरीन मल्टीविटामिन टेबलेट है जो ज्यादातर लोग विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए यूज में लेते हैं
Company – Merck Pharmaceutical
Price – 30 /- (30 Tablet)
Composition –
Vitamin B1 (Thiamine mononitrate): 10 mg
Vitamin B2 (Riboflavin): 10 mg
Vitamin B3 (Nicotinamide): 45 mg
Vitamin B5 (Calcium Pantothenate): 50 mg
Vitamin B6 (Pyridoxine hydrochloride): 3 mg
Vitamin B12 (Cyanocobalamin): 15 mcg
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट में विटामिन बी कांपलेक्स कैटेगरी के विटामिन होते हैं विटामिन बी कॉन्प्लेक्स जल में घुलनशील होने की वजह से हमारे शरीर से मूत्र के द्वारा शरीर से बाहर निकल जाते हैं जिसकी वजह से विटामिन बी की हमारे शरीर में कमी हो जाती है neurobion forte tablet uses in hindi
विटामिन बी की कमी से हमारे शरीर में कई सारे लक्षण दिखाई देते हैं जैसे कि बालों का झड़ना (Hair Fall) , त्वचा में रूखापन (Dryness of Skin), आंखें कमजोर होना (weakness of eye), इम्यूनिटी का कमजोर होना (weak Immunity), लिवर तथा किडनी के संबंधित बीमारियां उत्पन्न होना (Liver and Kindey related Diseases), हमारे शरीर में खून की कमी होना (Anemia), शरीर में थकान होना (Fatigue), मानसिक रोग होना (Mental Problems), मानसिक स्वास्थ्य के संबंधित कई सारी बीमारियां होना (Hental Health related diseases) , दिन में कमी होना, मुंह में सूखापन होना (Dryness of mouth) इत्यादि
Neurobion forte tablet uses in hindi – Neurobion Forte टैबलेट के उपयोग
दोस्तों neurobion forte tablet का उपयोग कई सारी बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है यह सबसे बेहतरीन मल्टीविटामिन टेबलेट है ज्यादातर लोग विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट को ज्यादा मात्रा में उपयोग में लेते हैं
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट विटामिन बी की कमी को दूर करता है
यह टेबलेट मानसिक स्वास्थ्य के संबंधित बीमारियों को दूर करता है तथा लाल रक्त कोशिकाएं का निर्माण करता है और शरीर में खून की कमी को दूर करता है
neurobion forte tablet uses in hindiका उपयोग हृदय तथा लीवर और किडनी के संबंधित बीमारियों में उपयोग किया जाता है
इस टेबलेट का उपयोग बालों के झड़ने तथा त्वचा में सूखापन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है
इस मल्टीविटामिन टेबलेट का उपयोग इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए तथा मजबूत करने के लिए किया जाता है
कोई व्यक्ति जिसको बार-बार कब्ज की समस्या तथा मुंह में छालों की समस्या होती है तो वहां पर neurobion forte tablet का उपयोग किया जाता है
neurobion forte tablet का उपयोग आंखों के संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का उपयोग मांसपेशियों में कमजोरी शरीर में थकान को दूर करने के लिए किया जाता है
Neurobion forte tablet side effects – Neurobion Forte Tablet के दुष्परिणाम
दोस्तों neurobion forte tablet uses in hindi एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसको अगर सही मात्रा में उपयोग में ना लें तो इसके संबंधित कई सारे दुष्परिणाम हमारे शरीर में देखने को मिल सकते हैं हालांकि न्यूरोबायों टेबलेट के उपयोग के साथ-साथ इसके कई सारे दुष्परिणाम भी होते हैं
नीचे किए गए कुछ दुष्परिणाम अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक तथा ज्यादा मात्रा में neurobion forte tablet का उपयोग करता है तो उनके शरीर में देखने को मिल सकते हैं जैसे कि
दस्त लगना (Diahhrriea)
बार-बार पेशाब आना (Frequent Urination)
आंखों के सामने धुंधलापन आना (Blurred vision)
छाती में दर्द होना (Chest Pain)
तंत्रिका तंत्र संबंधित कई सारी कठिनाइयां (Nervous System Problem)
शरीर में सूजन आना (Inflammation in body)
सांस लेने में तकलीफ होना (Shortness of breathing)
त्वचा में जलन होना (irritation in skin)
उल्टी होना (vomitting)
जी मचलने की समस्या होना (Nausea)
Neurobion Forte Tablet Dosage in Hindi – Neurobion Forte Tablet की खुराक
दोस्तों न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट की खुराक डॉक्टर के द्वारा मरीज की आयु मरीज का भाग तथा बीमारी की स्थिति के आधार पर दी जाती है तो neurobion forte tablet का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए
एक वयस्क मरीज में neurobion forte tablet uses in hindiका उपयोग दिन में दो बार खाना खाने के बाद 1-1 टेबलेट लेनी चाहिए
इस टेबलेट को पानी तथा दूध दोनों के साथ ले सकते हैं
neurobion forte tablet की खुराक बच्चों में आदि की जाती है क्योंकि बच्चों की उम्र तथा शरीर का भार कम होने की वजह से टेबलेट की खुराक भी आधी हो जाती है
टेबलेट को हमेशा मरीज को एक उचित समय पर लेना चाहिए
Neurobion Forte Tablet को तोड़कर चबाकर कभी भी नहीं खाना चाहिए इसे पानी तथा दूध के साथ निकलना चाहिए
Neurobion forte tablet उपयोग करते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें
Neurobion Forte Tablet बच्चों से दूर रखनी चाहिए
इस टेबलेट को उपयोग करते समय इसके पैकेजिंग पर ध्यान देना चाहिए इस के पैकेट पर सारी बातें उपयोग में लेने से पहले जरूर पढ़नी चाहिए
अगर कोई मरीज जिसको किडनी तथा लीवर के संबंधित बीमारियां हैं तो अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही neurobion forte tablet का उपयोग करना चाहिए
अगर कोई महिला गर्भवती तथा स्तनपान करवाती हो उनको अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही neurobion forte tablet का उपयोग करना चाहिए
neurobion forte tablet uses in hindi का उपयोग अल्कोहल के साथ कभी भी नहीं करना चाहिए
इस टेबलेट का उपयोग मरीज को ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए नहीं तो उस मरीज में कई सारे इस टेबलेट के संबंधित दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं
neurobion forte tablet का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए
Frequently Asked Questions – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का उपयोग गर्भवती तथा स्तनपान वाली महिलाओं में सुरक्षित है
Ans हां दोस्तों अगर कोई महिला जो गर्भवती तथा स्तनपान वाली है तो वह अगर डॉक्टर की निगरानी में neurobion forte tablet uses in hindi का उपयोग करते हैं तो उनके लिए यह दवा सुरक्षित है लेकिन कभी-कभी neurobion forte tablet की वजह से गर्भवती महिलाओं को कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
2. Neurobion forte tablet एक शाकाहारी दवाई है
Ans नहीं दोस्तों neurobion forte tablet शाकाहारी दवाई नहीं है क्योंकि इस दवाई को बनाने के लिए जिन घटकों को उपयोग में लिया जाता है उनमें से कुछ घर पर जीव जंतुओं से प्राप्त होते हैं
3. Neurobion forte tablet का उपयोग कितने दिनों तक करना चाहिए
Ans दोस्तों मरीज की स्थिति के आधार पर इस दवाई की खुराक तय की जाती है लेकिन अगर मरीज की स्थिति ठीक-ठाक है तो इस दवाई का उपयोग कम से कम 1 या 2 महीने तक किया जाता है तभी उस मरीज में इस टेबलेट के अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं
4 क्या neurobion Forte Tablet का उपयोग खाली पेट करना सुरक्षित है
Ans नहीं दोस्तों neurobion forte tablet को हमेशा खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए अगर कोई मरीज neurobion forte tablet का उपयोग भूखे पेट करता है तो उस मरीज को एक के संबंधित कई सारी समस्याएं देखने को मिल सकती है जैसे कि गैस्ट्रिक अल्सर इत्यादि
5 Neurobion Forte Tablet टेबलेट का उपयोग अल्कोहल के साथ करना सुरक्षित है
Ans नहीं दोस्तों न्यूरोबायों टेबलेट का उपयोग अल्कोहल के साथ कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर कोई मरीज अल्कोहल के साथ न्यूरोबायों टेबलेट का उपयोग करता है तो उस विटामिन की क्षमता कम हो जाती है जिससे उस व्यक्ति में न्यूरोबायों टेबलेट के अच्छे परिणाम नहीं देखने को मिलते हैं