Omnigel Uses In Hindi l Side Effect l Precaution

Introduction

Omnigel Uses In Hindi l Side Effect l Precaution

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ओमनी जेल के बारे में कि ओमनीजेल क्या है(what is omnigel) ओमी जल का उपयोग कहां पर किया जाता है (omnigel uses in hindi) ओमनी जेल के क्या क्या साइड इफेक्ट है (side effect of omnigel) और ओमनीजेल को यूज करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इन सभी बातों के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें omnigel uses in hindi

Product Name – Omnigel

Manufacture By –  Cipla Pharmaceutical Company

Formulation Types – Gel

Strength Available – 10gm, 20gm, 30gm, 50gm, 75gm

Composition –

Linseed oil – 3.0%w/w

Diclofenac Sodium – 1%w/w

Methyl Salicylate – 10%w/w

Menthol – 5%w/v

omnigel uses in hindi | ओमीजल के उपयोग

दोस्तों ओमनी जेल का उपयोग खासतौर पर दर्द निवारक (analgesic) के रूप में किया जाता है ओमनीजेल एक दर्द निवारक जेल है जिसका उपयोग हमारे शरीर में जितने भी प्रकार के दर्द हैं वहां पर राहत पाने के लिए ओमनी जेल का उपयोग किया जाता है (omnigel uses in hindi) जैसे कि जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द इत्यादि

ओमनीजेल का उपयोग चोट, मोच, खिंचाव आदि में किया जाता है अगर कोई व्यक्ति ज्यादा खेलकूद करता है और खेलकूद करते समय अगर किसी भाग में चोट आ जाती है तो वहां पर सूजन तथा इंफॉर्मेशन हो जाता है तो इससे राहत पाने के लिए ओमनी जल का उपयोग किया जाता है 

ओमनी जल का उपयोग रूमेटाइड अर्थराइटिस, ओस्टियोआर्थराइटिस में राहत पाने के लिए भी किया जाता है 

अगर कोई व्यक्ति जिसके शरीर के किसी भाग पर चोट लग जाती है और वह भाग सूज जाता है तथा वहां पर लाल हो जाता है तो इससे राहत पाने के लिए भी ओमनीजेल का उपयोग किया जाता है

 

Side Effect of Omnigel | ओमनीजेल के दुष्परिणाम

दोस्तों ओमनी जेल का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक तथा ज्यादा मात्रा पर ओमनी जेल का उपयोग अपने शरीर पर दर्द निवारक के रूप में करता है तो उन व्यक्ति में कई सारे दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं हालांकि ओमनीजेल के कोई घातक दुष्परिणाम नहीं है सामान्य दुष्परिणाम देखे गए हैं जैसे कि जहां पर ओमनीजेल लगाया है वहां पर खुजली, itching, redness etc समस्याएं हो सकती हैं तो ओमनीजेल का उपयोग करते समय अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए

 

Precaution During apply omnigel | ओमनी जेल का उपयोग करते समय रखी जाने वाली सावधानियां 

ओमनी जेल का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए

ओमनीजेल को बच्चों से दूर रखना चाहिए

ओमनी जेल का उपयोग करने के बाद जहां पर ओमनीजेल लगाई गई है वहां पर हल्की हल्की मालिश करनी चाहिए

ओमनीजेल शरीर पर लगाने के बाद उस स्थान को पट्टी इत्यादि से नहीं बांधना चाहिए नहीं तो और भी जोखिम हो सकती हैं 

अगर शरीर का कोई भाग कटा हुआ है और उसके आसपास सूजन है तो सूजन को कम करने के लिए उस कटे हुए भाग पर ओमनी जेल का उपयोग नहीं करना चाहिए 

ओमनीजेल को शरीर पर लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छे तरीके से साबुन से धोना चाहिए तथा अपने हाथों को आंख नाक गला कान इत्यादि भागों पर टच नहीं करना चाहिए 

डॉक्टर की सलाह के बिना 14 दिनों से ज्यादा ओमनी जेल का उपयोग नहीं करना चाहिए 

अगर आप शरीर के किसी भाग पर ओमनी जेल का उपयोग किया है तो उस भाग को सूर्य की रोशनी से बचाना चाहिए

 

How to uses omnigel | ओमनी जेल का उपयोग कैसे करें

दोस्तों ओमनीजेल एक तरह की जेल है तथा जेल को शरीर के बाहरी हिस्से पर लगाना चाहिए जिस स्थान पर सूजन दर्द हो गया है उस स्थान को ओमनीजेल का उपयोग करने से पहले अच्छे तरीके से साफ करना चाहिए उसके बाद ओमनीजेल को और दर्द तथा सूजन वाले भाग पर लगाना चाहिए लगाने के बाद उस स्थान पर अच्छे तरीके से हल्की-हल्की मालिश करनी चाहिए उस स्थान को किसी प्रकार के पट्टी से नहीं बांधना चाहिए मालिश करने के बाद 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही खुला छोड़ देना है

 

Mechanism of action | ओमनीजेल हमारे शरीर पर दर्द को कैसे दूर करती हैं

दोस्तों ओमनीजेल एक तरह की दर्द निवारक जेल है इस जेल में कई तरह के दर्द निवारक औषधियों को मिलाया गया है जैसे कि

Linseed oil – 3.0%w/w

Diclofenac Sodium – 1%w/w

Methyl Salicylate – 10%w/w

Menthol – 5%w/v

Linseed oil – लिंसीड ऑयल को हम फ्लैक्सीड ऑयल भी कहते हैं यह ऑयल कुछ मात्रा में ओमनी जेल में उपयोग में लिया जाता है इस जेल का काम हमारी मांसपेशियों को स्वस्थ करना होता है तथा कुछ मात्रा में यह सूजन को भी कम करता है

Diclofenac Sodium – डाइक्लोफिनेक सोडियम एक तरह की non-steroidal anti-inflammatory क्लास की ड्रग है जोकि दर्द को कम करती हैं तथा सूजन को भी कम करती हैं तो जिस भाग में दर्द तथा सूजन है उस भाग में एक केमिकल मैसेंजर को रोकती है जिसका नाम है prostaglandin यह prostaglandin सूजन के लिए जिम्मेदार होता है

Methyl Salicylate – Methyl Salicylate सूजन को कम करने के लिए जिम्मेदार होता है तथा साथ में कुछ मात्रा में दर्द को भी कम करता है

Menthol – Menthol का उपयोग ठंडक प्रदान करने के लिए किया जाता है अगर किसी व्यक्ति के शरीर के किसी भाग में चोट लग जाती हैं तो उस भाग में दर्द के साथ-साथ सूजन आ जाती है तो उस स्थान को ठंडक पहुंचाने के लिए ओमनी जेल में मेंथॉल का उपयोग किया गया है कुछ मात्रा में मेंथोल सूजन को भी कम करता है

Leave a Comment