Pregnancy Test in Hindi | Pregnancy Test at Home | घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

Pregnancy test in hindi

Introduction

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Pregnancy test in hindi क्या होता है Pregnancy test कैसे किया जाता है और Pregnancy test in hindi करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और घर पर आप कैसे Pregnancy test कर सकते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

Pregnancy test in hindi
Pregnancy test in hindi

Pregnancy test क्या होता है | what is pregnancy test

दोस्तों pregnancy test एक तरह का डायग्नोस्टिक टेस्ट होता है जिसकी सहायता से हम किसी भी महिला की प्रेगनेंसी को चेक कर सकते हैं अगर किसी महिला को समय पर महावारी नहीं होती है तो उस महिला के मन में कई सारे सवाल उठते हैं कि कहीं वह गर्भवती तो नहीं हो गई है और Pregnancy test in hindi में महिला के शरीर में एक हार्मोन को चेक किया जाता है जिसे हम एचसीजी हार्मोन कहते हैं अगर कोई महिला गर्भवती होती है तो शुरुआती दिनों में उनके शरीर में एचसीजी हार्मोन की अधिकता होती है तो इसी HCG hormones का लेवल Pregnancy test के द्वारा मापा जाता है

Pregnancy test कब करवाना चाहिए | when perform pregnancy test

दोस्तों अगर किसी महिला को समय पर महावारी नहीं आए तो उसके एक या दो हफ्तों के बीच में आपको Pregnancy test करना चाहिए क्योंकि अगर कोई महिला के अंडे शुक्राणु मिलते है तब निषेचित डिंब गर्भाशय में प्रत्यारोपित हो जाता है और उस समय महिला के शरीर में एचसीजी हार्मोन का लेवल बढ़ता है तो अगर किसी महिला के समय पर महावारी नहीं आए तो उसके एक या दो हफ्तों के बीच में आपको Pregnancy test in hindi जरूर करवाना चाहिए

Pregnancy test कैसे करें | how to perform pregnancy test

Pregnancy test दो तरीके से किया जाता है

1. पहला तरीका बाजार में कई सारे Pregnancy test in hinid किट उपलब्ध है उनकी सहायता से आप अपना Pregnancy test घर पर रहकर कर सकते हैं 

2. दूसरा तरीका आपको Pregnancy test करने के लिए बाजार में कई सारी पैथोलॉजी लैब होती है उनमें आप अपना Pregnancy test करवा सकते हैं

घर पर Pregnancy test कैसे करें | how to perform pregnancy test at home

दोस्तों घर पर Pregnancy test करने के लिए आपको Pregnancy test in hindi किट की आवश्यकता पड़ेगी तो आप यह बाजार में किसी की मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं कई सारी कंपनियां अपना अलग-अलग Pregnancy test किट बनाते हैं तो कीमत में थोड़ा बहुत आपको ऊपर नीचे हो सकता है उसके बाद में आपको पेशाब की जरूरत पड़ेगी तो Pregnancy test करने के लिए यूरीन सैंपल सुबह का होना चाहिए क्योंकि सुबह के समय में यूरिन में एचसीजी हार्मोन की मात्रा ज्यादा होती है और हमें टेस्ट के सही परिणाम मिलते हैं

सबसे पहले आपको पेशाब एक साथ पात्र में लेना है और उसकी दो या तीन बूंदे आपको Pregnancy test किट में एक पट्टी मिलती है उस पर एक गड्ढा होता है उस गड्ढे में दो या तीन बूंद पेशाब की डालनी होती है जब आप यह पेशाब की बूंदे उस गड्ढे में डालोगे उसके बाद आपको 2 या 3 मिनट का इंतजार करना है अगर उसके सामने एक स्क्रीन होती है उस पर आपको कुछ परिणाम मिलते हैं जैसे कि आपको गुलाबी या नीले रंग की लाइने दिखाई दे सकती है तो उस परिणाम को आपको समझना है

Pregnancy test परिणाम को कैसे समझें | how to read pregnancy test result

अगर स्क्रीन में एक गुलाबी लाइन दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है कि टेस्ट नेगेटिव है 

अगर स्क्रीन में एक हल्की गुलाबी लाइन दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है टेस्ट नेगेटिव है 

अगर स्क्रीन में दो गुलाबी लाइन दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है कि टेस्ट पॉजिटिव है और आप गर्भवती हो 

अगर स्क्रीन में किसी भी तरह की लाइन दिखाई नहीं दे रही हैं तो इसका मतलब है कि टेस्ट फेल हो गया है इसके कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि या तो आपने टेस्ट सही नहीं किया है या जो आपने Pregnancy test in hindi किट खरीदी है वह expiry date है इत्यादि

Pregnancy test किट का इस्तेमाल करने का सही समय 

दोस्तों ज्यादातर Pregnancy test सुबह के समय में किया जाता है क्योंकि सुबह के समय में महिला के पेशाब में एचसीजी हार्मोन का लेवल ज्यादा होता है इसी वजह से हमें रिजल्ट सटीक प्राप्त होते हैं और यही एक कारण है जिसकी वजह से Pregnancy test सुबह के समय में करना चाहिए जिसके हमें सटीक परिणाम मिल सके

Pregnancy test किट उपयोग करते समय सावधानियां बरते

अगर Pregnancy test करने के बाद परिणाम नकारात्मक आते हैं तो आपको टेस्ट 72 घंटे के बाद में वापस करना चाहिए क्योंकि शुरुआती दिनों में महिलाओं के पेशाब में एचसीजी हार्मोन का लेवल कम होता है और धीरे-धीरे बढ़ता है तो अगर रिजल्ट नकारात्मक आ रहे हैं तो 1 या 2 दिन के बाद में आपको Pregnancy test in hindi फिर से करना चाहिए

Pregnancy test का परिणाम सटीक प्राप्त करने के लिए पेशाब का नमूना सुबह के समय वाला होना चाहिए

Pregnancy test करते समय उपयोग में लिए जाने वाली सभी वस्तुएं साफ-सुथरी होनी चाहिए

बाजार से Pregnancy test किट खरीदते समय सबसे पहले आपको उसकी expiry date जरूर देखनी चाहिए

Pregnancy test का रिजल्ट कब मिलता है

सामान्यता Pregnancy test का परिणाम आपको 2 या 3 मिनट में आसानी से मिल जाता है अगर आपको 2 या 3 मिनट में टेस्ट का परिणाम नहीं मिलता है तो आपको 5 या 7 मिनट तक इंतजार करना चाहिए या उस समय भी हमें रिजल्ट नहीं मिलता है तो एक बार आपको वापिस टेस्ट करना चाहिए

Clinic में Pregnancy test कैसे करवाएं 

दोस्तों Clinic में Pregnancy test करवाने के लिए या तो आपको खून की आवश्यकता हो सकती है या पेशाब की

पेशाब के नमूने से प्रेगनेंसी जाँच

इस टेस्ट में ऐसा के नमूने की आवश्यकता होती है और ज्यादातर केस में पेशाब का नमूना सुबह के समय में लिया जाता है और इस नमूने में एचसीजी के लेवल को मापा जाता है

खून के नमूने से प्रेगनेंसी जांच

दोस्तों खून से भी प्रेगनेंसी की जांच की जा सकती हैं क्योंकि एचसीजी का लेवल खून में भी शुरुआती दिनों में पाया जाता है तो डॉक्टर खून की सहायता से प्रेगनेंसी की जांच आसानी से कर सकते हैं

अल्ट्रासाउंड से प्रेगनेंसी की जांच

दोस्तों अल्ट्रासाउंड से भी हम प्रेगनेंसी की जांच कर सकते हैं इसमें high-frequency की तरंगे गर्भावस्था में गर्भ में डाली जाती हैं और वह तरंगे वापिस स्क्रीन में पिक्चर बनाती हैं तो इस तरह से अल्ट्रासाउंड की सहायता से हम प्रेगनेंसी की जांच आसानी से कर सकते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. Pregnancy test किट कहां से खरीदें 

Ans. दोस्तों Pregnancy test किट आजकल हर किसी मेडिकल स्टोर पर बिना किसी डॉक्टर की पर्ची से मिल जाता है नहीं तो आप ऑनलाइन से भी Pregnancy test किट को खरीद सकते हैं।

2. Pregnancy test किट की कीमत कितनी होती हैं 

Ans. दोस्तों अलग-अलग कंपनियां अपना अलग अलग ब्रांड की Pregnancy test किट बनाती हैं जिनके कीमत भी अलग-अलग होती हैं अगर हम सामान्यतः बात करें तो 80 से 100 के बीच में आपको लगभग सभी प्रकार की Pregnancy test किट मिल जाती हैं

3. Pregnancy test किट से परिणाम कितने समय के बाद प्राप्त होता है 

Ans. दोस्तों Pregnancy test किट से Pregnancy test का परिणाम लगभग आपको 2 या 3 मिनट में प्राप्त हो जाता है लेकिन अगर तभी भी प्राप्त नहीं होता है तो आपको 5 मिनट तक कम से कम इंतजार करना चाहिए

4. Pregnancy test किट में क्या क्या सामग्री होती है 

Ans. दोस्तों Pregnancy test किट में एक पट्टी, ड्रॉपर, गाइड leaflet इत्यादि होते हैं

5. Pregnancy test कब करना चाहिए 

Ans. दोस्तों अगर किसी महिला के महावारी अनुमानित अवधि में नहीं आती है तो उसके 2 या 3 दिन के बाद में आपको अपना Pregnancy test जरूर करना चाहिए

Leave a Comment