Introduction
tentex forte tablet uses in hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हिमालया Tentex forte tablet के बारे में (tentex Forte Tablet uses in hindi) इस आर्टिकल में हम जानकारी देंगे कि टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग कहां पर किया जाता है टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट के क्या क्या साइड इफेक्ट है (tentex Forte Tablet side effect) Tentex forte tablet लेते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और Tentex forte tablet की क्या खुराक है इन सभी की जानकारी के बारे में आज हम आर्टिकल में आपको समझाएंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें (tentex forte Tablet uses in hindi)
Name – Himalaya Tentex Forte Tablet
Manufacture – Himalaya Pharmaceutical Company
Price – 80/- (10 Tablet)
Composition –
Kasturitilaka (Hibiscus abelmoschus): 10 mg
Ashwagandha (Withania somnifera): 81 mg
Vriddhadaru (Argyreia speciosa): 32 mg
Kapikachhu (Mucuna pruriens): 32 mg
Trivanga bhasma: 32 mg
Shilajeet: 32 mg
Kumkuma (Crocus sativus): 25 mg
Kupilu (Strychnos nuxvomica): 16 mg
Makaradhvja: 16 mg
Akarakarabha (Anacyclus pyrethrum): 16 mg
Bala (Sida cordifolia): 16 mg
Shalmali (Bombax malabaricum): 16 mg
Maricha (Piper nigrum): 5 mg
हिमालय Tentex forte tablet uses in hindi प्राकृतिक रूप से पुरुषों में यौन समस्याओं को दूर करने वाली एक आयुर्वेदिक औषधि है यह पुरुषों में योन के प्रति समर्थन करना तथा योन कल्याण का कार्य करती हैं
टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग पुरुषों में ऊर्जा वर्धक के रूप में भी किया जाता है
टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट हताश मनुष्य में योन के प्रति आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं
Tentex forte tablet uses in hindi का उपयोग यौन दुर्बलता, स्क्लर्न, शीघ्रपतन, नपुसंकता, कामेच्छा में कमी, नशा में दुर्बलता, तनाव में कमी, वीर्य विकार, स्वप्नदोष, हार्मोनल असंतुलन मे उपयोगी है
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के उपयोग | Himalaya tentex Forte Tablet uses in hindi
दोस्तों टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग कई सारी यौन के संबंधित समस्याओं में उपयोग में ली जाती हैं पुरुषों में कई सारी यौन संबंधित समस्याएं होती हैं वहां पर Tentex forte tablet एक रामबाण औषधि की तरह कार्य करती है निम्नलिखित विकारों में Tentex forte tablet का उपयोग किया जाता है
नपुसंकता
शीघ्रपतन
स्वप्नदोष
कामेच्छा मे कमी
बांझपन और असाधारण स्क्लर्न
शुक्राणुओं की कमी
संभोग के बाद कमजोरी
हार्मोन असंतुलन
नसों में कमजोरी
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी
जोश में कमी
अवसाद
टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के दुष्परिणाम | Tentex Forte Tablet side effect in hindi
दोस्तों Tentex forte tablet एक आयुर्वेदिक औषधि हैं जिसके बारे में हिमालया कंपनी दावा करती हैं कि इसके कोई गंभीर दुष्परिणाम नहीं होते हैं (tentex forte tablet uses) लेकिन अगर कोई मरीज लंबे समय तक तथा ज्यादा मात्रा में Tentex forte tablet का उपयोग करता है तो उनको कई सारे दुष्परिणामों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि त्वचा के ऊपर खुजली चलना तथा वजन बढ़ना इत्यादि इसी वजह से टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग करते समय अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए
Tentex forte tablet की खुराक | Tentex Forte Tablet dosage in hindi
दोस्तों टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए
सामान्यता टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग (tentex forte tablet uses in hindi) सुबह और शाम एक-एक गोली खाना खाने के बाद पानी तथा दूध के साथ ले सकते हैं
इस की खुराक डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाती है तथा मरीज के बीमारी की स्थिति तथा मरीज का भार, मरीज की उम्र के आधार पर Tentex forte tablet की खुराक डॉक्टर के द्वारा मरीज को निर्धारित की जाती है
Tentex forte tablet uses in hindi की पहली खुराक किसी भी समय तथा दूसरी खुराक रात को सोने से पहले दूध के साथ लेने पर इसके अच्छे परिणाम देखे गए हैं
tentex forte tablet को लेने का समय निर्धारित होना चाहिए तथा एक निर्धारित समय पर सुबह और शाम Tentex forte tablet का उपयोग करना चाहिए निर्धारित समय पर टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग करने पर इस टेबलेट के अच्छे परिणाम देखे गए हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions
1. क्या tentex forte tablet उच्च रक्तचाप वाले मरीजों में सुरक्षित हैं
Ans नहीं दोस्तों Tentex forte tablet उच्च रक्तचाप वाले मरीजों में सुरक्षित नहीं है यह टेबलेट मरीजों में रक्तचाप को बढ़ाती है तो जो व्यक्ति जिनको उच्च रक्तचाप की समस्या है तो टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग करने से पहले नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए
2. क्या लंबे समय तक tentex forte tablet का उपयोग करने पर ज्यादा दुष्परिणाम हो सकते हैं
Ans नहीं दोस्तों Tentex forte tablet को लंबे समय तक सही मात्रा में उपयोग करने पर इसके कोई गंभीर दुष्परिणाम नहीं होते हैं तो टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए
3. क्या tentex forte tablet गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं
Ans नहीं दोस्तों टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है यह टेबलेट प्राकृतिक तरीके से मनुष्य में यौन हार्मोन को बढ़ाती हैं जो कि गर्भवती महिलाओं में गर्भपात का कारण बन सकता है तो टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का उपयोग करने पर नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए
4. Tentex forte tablet का उपयोग दिन में कब करना चाहिए
Ans दोस्तों Tentex forte tablet सुबह और शाम एक-एक गोली खाना खाने के बाद दूध तथा पानी के साथ ले सकते हैं अगर इसे दूध के साथ लेते हैं तो टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट के अच्छे परिणाम देखे गए हैं
5. क्या tentex forte tablet अल्कोहल के साथ सुरक्षित है
Ans नहीं दोस्तों Tentex forte tablet एलकॉल के साथ कभी भी इसका उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि एल्कोहल व्यक्ति में नींद का आना चक्कर के आना तथा बेहोश होना जैसे लक्षण पैदा करते हैं इसके साथ टेंटेक्स को टेबलेट का यूज़ करने पर कई सारे इसके संबंधित हानिकारक प्रभाव मरीज के शरीर पर हो सकते हैं