Introduction
Types of medical needles
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हाइपोडर्मिक नीडल के बारे में की हाइपोडर्मिक नीडल क्या होती है हाइपोडर्मिक नीडल कितने प्रकार की होती है और अलग-अलग कलर कोड का क्या मतलब है कौन से कलर की नीडल कहां पर उपयोग में ली जाती है इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में आप लोगों को जानकारी मिलेगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े types of medical needles
हाइपोडर्मिक नीडल क्या होती है – what is hypodermic needle
हाइपोडर्मिक नीडल एक मेडिकल डिवाइस है जो की बहुत ही पतली और आगे के सिरे से नुकीली होती है और उसका पिछला वाला भाग खोखला होता है जो की stainless steel का बना होता है यह डिवाइस हमारे शरीर में किसी भी तरह की दवाई जैसे कि सॉल्यूशन, ब्लड, नॉरमल सलाइन, आदि को इंजेक्ट करने के लिए उपयोग में लिया जाता है उसे हम हाइपोडर्मिक नीडल कहते हैं types of medical needles
हाइपोडर्मिक नीडल की संरचना – Structure of hypodermic needle
हाइपोडर्मिक नीडल stainless-steel की बनी हुई होती है जिसका सबसे आगे का हिस्सा नुकीला होता है जिसे हम बेवेल कहते हैं और उसके पिछले वाले खोखले हिस्से को हम नीडल seath कहते हैं और सबसे लास्ट वाला जो हिस्सा होता है जिसको सीरीज में लगाया जाता है उसे हम needle एडाप्टर कहते हैं needle adapter और needle seath को जोड़ने वाले हिस्से को नीडल हब कहते हैं नीचे दी गई संरचना एक हाइपोडर्मिक नीडल की है types of medical needles
हाइपोडर्मिक नीडल कितने प्रकार की होती है – Types of hypodermic needle
दोस्तों मेडिकल विभाग में हाइपोडर्मिक नीडल कई प्रकार की होती है इस हाइपोडर्मिक नीडल में सबसे main part होता है वह है gauge हर नीडल को गॉर्जियस के आधार पर बनाया जाता है और इस gauge के आधार पर उसकी कलर कोडिंग की जाती है
हाइपोडर्मिक नीडल में gauge का क्या कार्य है
दोस्तों मेडिकल विभाग में हाइपोडर्मिक नीडल का सिलेक्शन gauge के आधार पर किया जाता है gauge का सीधा साधा मतलब होता है नीडल का डायमीटर मतलब की नीडल कितनी मोटी है जिस needle का gauge ज्यादा होगा वह needle diameter में कम होगी और जिस needle ka gauge कम होगा उस needle का डायमीटर ज्यादा होता है और नीडल लंबाई के हिसाब में भी अलग अलग होती है जैसे कि 1 सेंटीमीटर, 1.5 सेंटीमीटर, 2 सेंटीमीटर, 2.5 सेंटीमीटर 3 सेंटीमीटर, 4 सेंटीमीटर, 6 सेंटीमीटर, 5 सेंटीमीटर इत्यादि
हाइपोडर्मिक नीडल में कलर कोड का क्या मतलब है
दोस्तों मेडिकल विभाग में अलग-अलग गॉर्जिज के आधार पर नीडल को अलग-अलग कलर कोड किया गया है नीचे दिए गए कलर कोड और gauge के आधार पर नीडल को बांटा गया है जैसे कि types of medical needles
Needle Gauges | Needle colour |
18 G | Pink 💕 |
19 G | Creamy |
20 G | Yellow 🟡 |
21 G | Green 🟢 |
22 G | Black ⚫ |
23 G | Blue 🔵 |
24 G | Purple 🟣 |
25 G | Orange 🟠 |
26 G | Brown 🟤 |
28 G | Grey |
29 G | Red 🔴 |
30 G | Light yellow 🟡 |
कौन से कलर की नीडल कहां पर उपयोग में ली जाती है
दोस्तों मेडिकल डिपार्टमेंट में अलग-अलग procedure में अलग-अलग प्रकार की कलर की नीडल उपयोग में ली जाती है needle का सही से सिलेक्शन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर कोई व्यक्ति नीडल का सही से सिलेक्शन नहीं करता है तो आगे जाकर उसे कई सारी घटनाएं का सामना करना पड़ सकता है needle के कलर के साथ-साथ नीडल gauge का भी सिलेक्शन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है नीचे दिए गए निम्नलिखित procedure में अलग-अलग प्रकार की needle का उपयोग किया जाता है
- किसी भी व्यक्ति को ब्लड चढ़ाने तथा ब्लड को निकालने के लिए 18 G वाली नीडल का उपयोग किया जाता है
- आईसीयू में जल्दी से ब्लड चढ़ाने के लिए तथा कोई भी लिक्विड सलूशन को चढ़ाने के लिए 16G वाली नीडल का उपयोग किया जाता है
- 21G वाली नीडल का उपयोग किसी भी व्यक्ति से ब्लड निकालने मतलब की टेस्टिंग परपज के लिए ब्लड निकालने के लिए उपयोग में ली जाती है types of medical needles
- 24G नीडल का उपयोग बच्चों में किया जाता है
- 25G नीडल का उपयोग वैक्सीनेशन में किया जाता है
- 30G needle का उपयोग लोकल एनएसथीसिया देने के लिए किया जाता है
- 18G नीडल का उपयोग नॉर्मल saline चढ़ाने के लिए किया जाता है
- 16,17 G वाली नीडल का उपयोग ज्यादातर ब्लड डोनेशन में किया जाता है
- Intradermal इंजेक्शन लगाने के लिए 26 से 27 नंबर वाली नीडल का यूज किया जाता है
- Intramuscular इंजेक्शन लगाने के लिए 25 से 28 नंबर वाली नीडल का उपयोग किया जाता है
- Subcutaneous इंजेक्शन लगाने के लिए 22 से 25 नंबर वाली नीडल का उपयोग किया जाता है
- जो नीडल का gauge बड़ा होता है उस नीडल का डायमीटर छोटा होता है जिसकी वजह से मरीज को दर्द कम होता है
- जिस नीडल का gauge कम होता है उस नीडल का डायमीटर ज्यादा होता है और वह नीडल बैंड होने के chance भी कम होते हैं